Tuesday, February 22, 2011

पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड के लिए एक औजार



आपके पेन ड्राइव या फिर मेमोरी कार्ड को बेहतर जानने और बेहतर उपयोग करने के लिए एक औजार जो आपको सूचनाओ के साथ कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ भी देता है ।

एक टूल जो आपके पेन ड्राइव/मेमोरी कार्ड की क्षमताओं से आपको अवगत करता है और इसे बेहतर बनाता है, आपके पेंद्रैव/मेमोरी कार्ड से डाटा बैकअप करता है और डाटा रिकवर भी और इनमे आई खराबियो को स्कैन कर ठीक भी करता है ।

इसके उपयोग हैं


  • Info - आपके यूएसबी डिवाइस का पूरा विवरण
  • Error Scan - read or write surface scan आपके पेन ड्राइव में खराबियों के लिए 
  • Eraser - आपका डाटा पूरी तरह मिटने के लिए ताकि आपका महत्वपूर्ण या निजी डाटा रिकवर नहीं कियाजा सके 
  • File Recovery - गलती से डिलीट हो गए डाटा को फिर से प्राप्त करिए इस सुविधा से .
  • Backup/restore - बहुत तेजी से पूरा डाटा सुरक्षित कीजिये आपके कंप्यूटर में और चाहें तो फिर सेयूएसबी डिवाइस में वापस डाल दीजिये 
  • Low-level benchmark - आपके यूएसबी ड्राइव के लिखने और पढने की क्षमता दिखाए 
  • File benchmark - अलग अलग आकार के फाइल और फोल्डर को आपकी डिवाइस में कॉपी करने मेंलगने वाले समय का अनुमान 

एक छोटा पोर्टेबल सिर्फ 1.2 एमबी आकार का औजार जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है ।

Saturday, February 12, 2011

नया Microsoft Mathematics 4.0




गणित के सूत्रों और समस्याओं को हल करने और भौतिकी तथा रस्सायन के सूत्रों को हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक सॉफ्टवेयर विकसित किया था Microsoft Math जिसके उपयोग के लिए इसे खरीदना पड़ता था पर अब माइक्रोसॉफ्ट ने इसे और बेहतर कर इसका नया संस्करण जारी किया है Microsoft Mathematics 4.0 जो कि बिलकुल मुफ्त है ।

ये प्रोग्राम शिक्षको, विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगो के लिए विशेष तौर पर उपयोगी है ।

इस प्रोग्राम का आकार है 17.5 एमबी और इसे चलाने के लिए आपके कंप्यूटर पर .NET Framework 3.5 SP1 या इससे नया वर्जन इंस्टाल होना चाहिए ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है

अपने इमेल के सभी अटैचमेंट डाउनलोड करिए



इस नए औजार की मदद से आप अपने इमेल खाते के सभी अटैचमेंट्स को एक साथ ही अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते है । इसमें सिर्फ नए इमेल के अटैचमेंट्स डाउनलोड करने का भी विकल्प मौजूद है ।

इसमें आप फाइल के प्रकार (जैसे .mp3 ) के अनुसार भी डाउनलोड का चुनाव कर सकते हैं या फिर किन्ही दो तारीखों के बीच प्राप्त हुए इमेल अटैचमेंट को ही डाउनलोड करना चाहे तो वो भी कर सकते हैं ।

आप इस टूल को आप Hotmail/Live, GMail, AOL, Yahoo Mail और भी प्रमुख इमेल सेवा प्रदाताओ में उपयोग कर सकते हैं । अटैचमेंट की संख्या और आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड के अनुसार डाउनलोडिंग में लगने वाला समय अलग हो सकता है ।


सिर्फ 425 केबी आकार का छोटा मुफ्त औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है । 

ऑनलाइन विडियो डाउनलोड करें



यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका तो आपको अब पता ही है इसी तरह की अन्य विडियो साइट्स जैसे dailymotion, vimeo, google video, yahoo video और भी 280 वेबसाइट्स से ऑनलाइन विडियो डाउनलोड करने का एक मुफ्त उपाय ।

इसमें आप विडियो को डाउनलोड करते हुए ही उसे अपने पसंद के फॉर्मेट में कन्वर्ट भी कर सकते है मतलब आप आप विडियो को सीधे अपनी पसंद के फॉर्मेट में ही डाउनलोड करेंगे ।

आप विडियो को avi, .wmv, .mpeg1, .mpeg2, .mp4, .mov, .flv, iPod, iPad, iPhone, Psp, Ps3 , DVDआदि फॉर्मेट में प्राप्त कर सकते हैं ।


इस मुफ्त औज़ार का आकार है सिर्फ 3.2 एमबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है

गूगल का Periodic Table




गूगल अपनी सेवाओ के साथ अनोखे नए प्रयोग करता ही रहता है अब गूगल लेकर आया है अपने Google APIs & Developer Products को Periodic Table के रूप में ।
ये दिखने में तो आकर्षक हैं ही गूगल की देर सारी सुविधाओं को एक ही स्थान से प्रयोग करने और इनके बारे में जानकारी जुटाने का ये एक महत्वपूर्ण स्थान भी है ।

इसमें आप
* Mobile
* Search
* Gadgets
* Data APIs
* Social
* Misc
* Ads
* Geo
* Tools
* Chrome

श्रेणियों के अंतर्गत गूगल की लगभग 96 सेवाओं तक पहुँच सकते हैं ।


इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।

और भी बेहतर तरीके से करें डाटा रिकवर




डिलीट हो गए डाटा को फिर से प्राप्त करने के लिए एक टूल जो डाटा रिकवरी के लिए कई विकल्प देता है ।
इसमें आप डिलीट हो गयी फाइल फोल्डर्स, फोर्मेट किये हार्ड डिस्क, करप्ट हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, सीडी/डीवीडी, ब्लू रे डिस्क और आईपॉड तक से डाटा रिकवर कर सकते हैं ।

एक उपयोगी औजार जो आपके जरुरी डाटा को खोने से बचाता है इसमें डाटा रिकवरी को Undelete Recovery, Damaged Partition Recovery, Lost Partition Recovery, Digital Media Recovery, CD/DVD Recovery श्रेणियों में बांटा गया है ताकि आप आसानी से इसका उपयोग कर सके ।

प्रोग्राम शुरू होने पर I am A home User.... विकल्प चुनकर आप इसे मुफ्त में प्रयोग कर सकते हैं ।

इस उपयोगी टूल का आकार है 5.6 एमबी ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 


दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है

अपने ड्राइव को लगाइए ताला




अगर आप अपने कंप्यूटर के ड्राइव पार्टीशन को छुपाना या सुरक्षित करना चाहते हैं तो इसके लिए है ये छोटा उपयोगी औजार ।
इससे आपके द्वारा चुनी गयी ड्राइव को अन्य कोई भी न देख पायेगा नहीं उपयोग कर पायेगा
इसके उपयोग से आप अपने महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं ।

ये आकार में छोटा है सिर्फ 23 केबी का और पोर्टेबल भी है तो इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं है ।
ध्यान रखे की आप उस ड्राइव को लॉक  कर दें जिस पर आपकी सिस्टम फाइल इंस्टाल है ज्यादातर ये ड्राइवC ही होती है । 

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें