Wednesday, January 12, 2011
रेडियो सुनिए अपने मीडिया प्लेयर में ही
अब आप दुनिया भर से ऑनलाइन रेडियो स्टेशन सुन पायेंगे अपने कंप्यूटर में पहले से इंस्टाल मीडिया प्लेयर में ही । इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन और इस छोटे से टूल की जरुरत होगी ।
इसमें आप अलग अलग देशों के रेडियो स्टेशन सुन सकते है अभी इसमें भारत के 9 रेडियो स्टेशन ऑनलाइन सुने जा सकते हैं इसके बढ़ाये जाने की सम्भावना है ।
इसमें आपको अपना महाद्वीप जैसे एशिया फिर देश चुनना है और उस देश के उपलब्ध रेडियो स्टेशन के एक सूची आपके सामने आ जाएगी जिसमे से किसी एक को चुनकर PLAY बटन पर क्लिक करने से आपके कंप्यूटर पर इंस्टाल मीडिया प्लेयर पर ही रेडियो शरू हो जायेगा ।
सिर्फ 130 केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल टूल ।
http://www.ziddu.com/download/13348638/openwebradio.exe.html
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment