Sunday, January 16, 2011
ओपन ऑफिस डॉक्युमेंट देखने के दो विकल्प
अगर आपके कंप्यूटर पर ओपन ऑफिस इंस्टाल नहीं है और आप उसे बिना इंस्टाल किये किसी डॉक्युमेंट को देखना चाहते हैं तो इसके दो विकल्प यहाँ है ।
पहला विकल्प है एक छोटा प्रोग्राम जो आपको ओपन ऑफिस डॉक्युमेंट देखने की सुविधा देता है ।
ये टूल 6 एमबी आकार का है ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।
दूसरा विकल्प है आपके कंप्यूटर में पहले से इंस्टाल माइक्रोसोफ्ट ऑफिस प्रोग्राम में ही ओपन ऑफिस डॉक्युमेंट का प्रयोग ।
इसके लिए आपको अपने ऑफिस प्रोग्राम में एक प्लग इन इंस्टाल करना होगा जिसके बाद आप माइक्रोसोफ्ट ऑफिस में ही ओपन ऑफिस डॉक्युमेंट देख पायेंगे ।
आप चाहें तो ऊपर दिए चित्र की तरह फाइल पर राईट क्लिक कर माइक्रोसोफ्ट वर्ड में खोलने का विकल्प भी चुन सकते हैं । इसका आकार है 4.25 एमबी ।
इस प्लग इन को डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment