नए साल से गूगल टॉक जो Gtalk के नाम से भी जाना जाता है और भी बेहतर हुआ है .
एक ऐसा सॉफ्टवेयर जिसमें आप एसएमएस और फाइल्स भेज सकते हैं फ़ोन कॉल और कंप्यूटर से कंप्यूटर कॉल कर सकते है इसमें कुछ और नयी सुविधाएँ जोड़ दी गयी है और कुछ को बेहतर बनाया गया है ।
जो सुविधाएँ आप और बेहतर रूप में पा सकेंगे वो है ........
- File Transfer. अपने कंप्यूटर से किसी अन्य कंप्यूटर पर फाइल्स भेजने का तेज और सुरक्षित विकल्प
- Voice Mail. अब आप अपनी आवाज में सन्देश रिकॉर्ड कर voicemail messages के रूप में भेज सकते है ।
- Share music. अब आप अपने मित्रों के साथ संगीत भी बाँट सकते हैं
- Chat Group. Google Talk Gadget का प्रयोग कर आप एक ही समय में अनेक लोगो के साथ चैटिंग कर सकते हैं ।
- New Emoticons. नए emoticons आपकी बातों को आकर्षक बनाने के लिए ।
गूगल की ओर से एक छोटा उपयोगी मुफ्त औजार सिर्फ 1.53 एमबी आकार में ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है
No comments:
Post a Comment