Saturday, January 15, 2011
ब्लोगवाणी को तंग करने वाला IP Changer
अभी ब्लोगवाणी पर पसंद का जो हल्ला मचा हुआ है उसके पीछे है IP Change कर पसंद बढ़ाना ।
उसके लिए एक सॉफ्टवेयर ये है ये मुफ्त मिलने वाला १९७ केबी का ये पोर्टेबल सॉफ्टवेयर आपके डायल अप्कनेक्शन को डिस्कनेक्ट कर फिर से कनेक्ट करता है और आपका IP Address बदल देता है ।
जिससे आप आप अपने पोस्ट की पसंद बढ़ा सकते है । ये सिर्फ़ डायल अप् कनेक्शन पर काम करता है डायलअप् ब्रॉडबैंड में भी । Always On Lan Connection पर ये काम नही करता ।
इसका उपयोग ज्यादातर rapidshare और easyshare जैसी साइट्स पर एक बार फाइल डाउनलोड करने के बादलगने वाले वेटिंग टाइम से बचने के लिए किया जाता है ।
ध्यान रखे की आप इसका उपयोग ब्लोगवाणी पर ना करें एक अच्छी साईट को परेशान करना कहीं से भीउचित नही है ।
डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करे ।
सेटिंग्स पर जाकर अपना आईडी और पासवर्ड डालें फिर disconnect कर फ़िर से कनेक्ट करें आपके कंप्यूटरका IP Address बदल चुका होगा ।
अपना IP Address जानने के लिए इन साइट्स पर जायें
www.ip-adress.com/
whatismyipaddress.com/
http://www.ipaddressworld.com/
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment