Wednesday, January 12, 2011

आपका हार्ड डिस्क कितना तेज है



एक छोटा मुफ्त टूल जो बताएगा की आपके हार्ड डिस्क में कितनी तेजी से डाटा लिखा और पढ़ा जा सकता है ।
ये आपको बेहतर हार्ड डिस्क के चुनाव में भी मदद कर सकता है या फिर समय समय पर आप ये भी जांच सकते है की आपका हार्ड डिस्क कितना धीमा हो गया है ।

एक मुफ्त पोर्टेबल औजार इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।
इस टूल का आकार है सिर्फ 109 केबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है

No comments:

Post a Comment