इंटरनेट से मोबाइल फ़ोन पर SMS भेजने की सुविधा देने वाली बहुत सी वेबसाइट्स है जो आपको ये सुविधा मुफ्त में ही उपलब्ध कराती हैं ।
पर अधिकतर वेबसाईट में ये सेवा देने के लिए आपसे एक अकाउंट बनाने को कहा जाता है जिसमे आपके मोबाइल फ़ोन नंबर को भी जांचा जाता है ।
अब आपके लिए दो ऐसी वेबसाइट्स जहाँ से आप मुफ्त में लगभग 150 अक्षरों के SMS भेज सकते है बिना कोई अकाउंट बनाये हुए ।
पहली वेबसाइट है
(1) Seasms
इसमें आप MMS भी भेज है अबये साईट मुफ्त SMS भेजने की भी सुविधा दे रही है कोई capcha कोड भरने की जरुरत नहीं और आप इसमें हिंदी में SMS टाइप कर भेज सकते हैं । हाँ हिंदी में SMS प्राप्त करना आपके मोबाइल हेंडसेट पर निर्भर करेगा ।
दूसरी वेबसाईट है
(2) Smsti
इसमें भी आप असीमित मुफ्त SMS भेज सकते है पर इसमें आपको capcha कोड भरना होगा पर इसमें एक विशेष सुविधा है आप इसमें Message Delivery Report देख सकते हैं की आपका SMS प्राप्तकर्ता के मोबाइल पर पहुंचा या नहीं ।
No comments:
Post a Comment